Nagar Nigam Election- 2023 : कांग्रेसियों ने धांधली का लगाया आरोप, क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय राय बोले, वाराणसी में 2017 से है ट्रिपल इंजन की सरकार, कहां हुआ विकास 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में नगर निगम के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है। बूथों पर वोट डालने पहुंचे कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा के ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास की गति तेज होने के दावे को भी हवा-हवाई बताया। 

u


क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह गली-गलियारे का चुनाव है। लोकल समस्याएं ही चुनाव में अहम मुद्दा हैं। गरीब लोग महंगाई व टैक्स बढ़ने से परेशान हैं। काशी की जनता को बेवकूफ समझा जा रहा है। टैक्स चार-चार सौ गुना बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा काशी को क्योटो बनाने की बात सिर्फ जुबानी है। धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। काशी में 2017 से ही ट्रिपल इंजन की सरकार है। भाजपा इसकी बात कितनी बार करेगी। अब सिंगल इंजन की सरकार आएगी, जो तेजी से काम करेगी। 

i


कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए। बोले, मतदान का आंकड़ा कम इसलिए है कि काफी मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। जिन लोगों के नाम सूची में हैं, उन्हें भी ढूंढ नहीं रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील किया कि काशीवासी घरों से निकले और बूथों पर जाकर मतदान करे, यह उनका अधिकार है। 


देखें विडियो

 

Share this story