Nagar Nigam Election 2023 : वाराणसी नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी, जानिए कब, कहां और कैसे होगा नामांकन...

WhatsApp Channel Join Now

 वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राज्य चुनाव आयोग (state election commission) ने निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई। दो चरणों में होने वाले नगर निकाय का चुनाव (Election) में जनपद वाराणसी में 4 मई को नगर निगम और नगर पंचायत गंगापुर (Gangapur) में मतदान होगा। नगर निगम सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना निर्गत हो चुकी है। आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया संपादित की जाएगी।वाराणसी (Varanasi) में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर अपर जिला अधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि नगर निगम वाराणसी (Municipal Corporation Varanasi) महापौर, पार्षद एवं नगर पंचायत गंगापुर अध्यक्ष व सदस्य निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) द्वारा 11 अप्रैल 2023 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी। 

s


जानिए किस दिन होगा नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ


पहले चरण में होने  वाले वाराणसी नगर निकाय चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्रों का खरीद व जमा करने का अंतिम  11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2023 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 18 अप्रैल सुबह 11 से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा। नामांकन वापसी की  20 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। वही चुनाव चिन्ह का आवंटन 21 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जाएगा। वही मतदान 4 मई सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा तथा मतगणना 13 सुबह 8:00 से कार्य की समाप्ति तक होगा।


महापौर, पार्षद और नगर पंचायत , सदस्य के लिए इन स्थानों पर मिलेगा नामांकन पत्र


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन स्थल एवं नामांकन फार्म की बिक्री स्थल के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महापौर नगर निगम (Mayor Municipal Corporation) के प्रत्याशियों का नामांकन न्यायालय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कलेक्ट्रेट में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री नगर निगम मुख्यालय सिगरा पर होगा। वही पार्षद वरुणापार जोन के प्रत्याशियों का नामांकन कार्यालय जोन, वरुणापार, नदेसर में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री कार्यालय जोन, वरुणापार नदेसर, पार्षद कोतवाली जोन के प्रत्याशियों का नामांकन टाउनहॉल मैदागिन में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री कार्यालय जोन, कोतवाली मैदागिन, पार्षद आदमपुर जोन के प्रत्याशियों का नामांकन कार्यालय जोन, आदमपुर कज्जाकपुरा में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री कार्यालय जोन, आदमपुर कज्जाकपुरा, पार्षद दशाश्वमेध जोन के प्रत्याशियों का नामांकन कार्यालय जोन, दशाश्वमेध बेनियाबाग में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री कार्यालय जोन, दशाश्वमेध बेनियाबाग तथा पार्षद भेलूपुर जोन के प्रत्याशियों का नामांकन कार्यालय जोन, भेलूपुर दुर्गाकुंड में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री कार्यालय जोन, कार्यालय जोन, भेलूपुर दुर्गाकुंड में होगा। जबकि नगर पंचायत गंगापुर के अध्यक्ष एवं सदस्य हेतु प्रत्याशियों का नामांकन तहसील राजातालाब में होगा तथा नामांकन फार्म की बिक्री नगर पंचायत, गंगापुर में होगा।

 

नामांकन के लिए देना होगा इतनी राशि


 नगर निगम के महापौर पद हेतु नाम निर्देशन पत्र का मूल्य अनारक्षित के लिए रू.1000/- व आरक्षित (अनु0जाति/अनु0ज0जाति/पिछड़ा वर्ग/महिला) रु. 500/-, जमानत की धनराशि अनारक्षित के लिए रू.12000/- व आरक्षित (अनु0जाति/अनु0ज0 जाति/पिछड़ा वर्ग/महिला) रु. 6000/- तथा अधिकतम व्यय सीमा 40 लाख, पार्षद, नगर निगम पद हेतु नाम निर्देशन पत्र का मूल्य अनारक्षित के लिए रू.400/- व आरक्षित (अनु0जाति/अनु0ज0 जाति/पिछड़ा वर्ग/महिला) रु. 200/-, जमानत की धनराशि अनारक्षित के लिए रू.2500/- व आरक्षित (अनु0जाति/अनु0ज0 जाति/पिछड़ा वर्ग/महिला) रु. 1250/- तथा अधिकतम व्यय सीमा 03 लाख, अध्यक्ष, नगर पंचायत गंगापुर पद हेतु नाम निर्देशन पत्र का मूल्य अनारक्षित के लिए रू.250/- व आरक्षित (अनु0जाति/अनु0ज0 जाति/पिछड़ा वर्ग/महिला) रु. 125/-, जमानत की धनराशि अनारक्षित के लिए रू.5000/- व आरक्षित (अनु0जाति/अनु0ज0 जाति/पिछड़ा वर्ग/महिला) रु. 2500/- तथा अधिकतम व्यय सीमा 2.5 लाख तथा सदस्य, नगर पंचायत गंगापुर पद हेतु नाम निर्देशन पत्र का मूल्य अनारक्षित के लिए रू.100/- व आरक्षित (अनु0जाति/अनु0ज0 जाति/पिछड़ा वर्ग/महिला) रु. 50/- व जमानत की धनराशि अनारक्षित के लिए रू.2000/- व आरक्षित (अनु0जाति/अनु0ज0 जाति/पिछड़ा वर्ग/महिला) रु. 1000/- तथा अधिकतम व्यय सीमा 50 हजार हैं। प्रत्याशियों द्वारा जमानत की धनराशि ट्रेजरी चालान द्वारा बैंक/कोषागार में "8443-सिविल जमा 121- चुनावो के संबंध में जमा, 05- स्थानीय निकायों के निर्वाचन के लिए जमा" मद में कई जायेगी। किसी भी उम्मीदवार एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन हेतु अधिकतम 04 नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकते हैं, परंतु उक्त निर्वाचन क्षेत्र के लिए जमानत की धनराशि एक बार ही जमा की जाएगी। उन्होंने बताया कि महापौर, नगर निगम/अध्यक्ष, नगर पंचायत गंगापुर हेतु संबंधित नगर निकाय का निर्वाचक हो तथा 30 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा पार्षद, नगर निगम एवं सदस्य, नगर पंचायत गंगापुर हेतु संबंधित नगर निकाय का निर्वाचक हो तथा 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए हो, अनिवार्य है।

Share this story