Nagar Nigam Election 2023 : वाराणसी में सीएम योगी की जनसभा, 30 अप्रैल को भरेंगे जीत की हुंकार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत के लिए अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल ली है। सीएम यूपी के नगर निकाय चुनाव को लेकर ताबातोड़ कैंपेन में जुट गए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए जनसभा करेंगे। 

जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ 30 अप्रैल को शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के जनसभा को लेकर वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। बीजेपी पदाधिकारियों की माने तो सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में जनसभा के दौरान पूर्वांचल में एक बड़ा संदेश देंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के जनसभा से पहले डिप्टी सीएम वाराणसी में 28 अप्रैल को पहुंच विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं माना जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील के लिए सांसद रवि किशन और दिनेश लाल यादव भी प्रचार कर सकते है।

s

Share this story