Nagar Nigam Election 2023 : सीएम योगी आज वाराणसी में करेंगे संवाद, एक मई को होगी जनसभा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को वाराणसी (Varanasi) आएंगे। सीएम पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में प्रबुद्धजन के साथ संवाद करेंगे। एक मई को शिवपुर में उनकी जनसभा होगी। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है। 


सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस पहुंचेंगे। सीएम प्रबुद्धजन से संवाद करेंगे। उन्हें सरकार के विकास कार्य और पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे और निकाय चुनाव में उनका सहयोग मांगेंगे। 


इसके बाद सीएम पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम एक मई को पुनः वाराणसी आएंगे। शिवपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वाराणसी में पहले चरण में चार मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार दो मई की शाम थम जाएगा। इसलिए राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।  
 

Share this story