Nagar Nigam Election 2023 : CM Yogi Adityanath और deputy CM की होगी जनसभा 

vns

वाराणसी। निकाय चुनाव (Nagar Nigam Election 2023) में अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। मेयर प्रत्याशी के समर्थन में CM Yogi Adityanath और deputy CM ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्या जनसभा करेंगे। इसको लेकर संगठन तैयारी में जुट गया है। 

भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक में जनसभा समेत चुनाव को लेकर अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान नगर निगम चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की रणनीति बनी। राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जी-जान से चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि जिले के सभी सौ वार्डों में इस बार कमल खिल सके। 

महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के अनुसार 25 से 30 अप्रैल के बीच सीएम व डिप्टी सीएम की जनसभा हो सकती है। कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं। 
 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story