Nagar Nigam Election 2023 : ट्रेनिंग से गायब रहे 14 मतदान कार्मिकों पर दर्ज होगा मुकदमा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। निकाय चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया जारी है। हालांकि कुछ मतदान कार्मिक लापरवाही बरत रहे। ऐसे में जिला प्रशासन सख्ती के मूड में है। प्रशिक्षण में गायब रहे 14 मतदान कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है। 

कार्मिकों को यूपी कालेज, रानी मुरार बालिका इंटर कालेज और यूपी पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 680 पोलिंग पार्टियों के 3040 कार्मिक उपस्थित हुए, जबकि 14 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को ईवीएम को संचालित करने के बारे में बारीकि से बताया गया। 

सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि कार्मिकों को चुनाव की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने के साथ ही आयोग के नियमानुसार मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। 
 

Share this story