Nagar Nigam Election – 2023 : एक साथ 50 वार्डों की होगी मतगणना, वार्डवार आएंगे रूझान, शाम चार बजे तक पूरी होगी काउंटिंग

वाराणसी। नगर निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी। इसके लिए तैयारी में प्रशासन जुटा है। मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एक साथ 50 वार्डों की ईवीएम खुलेगी। वहीं 27 चरणों में मतगणना पूरी होने की उम्मीद है। वार्डवार परिणाम आएंगे। शाम चार बजे तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि मतगणना 27 चरणों में होगी। सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी, जो कार्य समाप्ति तक चलेगी। मतगणना के लिए 50 टेबल लगाए गए हैं। इन पर 50 वार्डों की ईवीएम एक साथ खुलेगी। बताया कि मतगणना के परिणाम की सूचना बोर्ड पर अंकित की जाएगी। साथ ही मेयर और पार्षद प्रत्याशियों व उनके एजेंट को भी सूचित किया जाएगा। सुबह दस बजे से रूझान आने शुरू हो जाएंगे। शाम चार बजे तक काउंटिंग पूरी होने की उम्मीद है।
मतगणना को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पूरी सतर्कता बरती जाएगी। मतगणना हाल में मोबाइल अथवा लैपटाप ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वाराणसी नगर निगम मेयर और पार्षद प्रत्याशियों की मतगणना पहड़िया मंडी और गंगापुर नगर पंचायत के वोट राजातालाब तहसील में गिने जाएंगे। मतगणना टेबल पर प्रत्याशी अथवा उनका एजेंट रह सकता है। सिर्फ उन्हें ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।