नाग नथैया: तुलसीघाट पर श्रीकृष्ण लीला का शुभारंभ, मुकुट पूजा के साथ किया गया दोहों का पाठ, 5 नवंबर को कालिया नाग का मर्दन करेंगे कन्हैया

naag nathaiya
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के तत्वावधान में तुलसीघाट पर श्रीकृष्ण लीला की शुरुआत गुरुवार को पारंपरिक मुकुट पूजा के साथ भव्य तरीके से हुई। तुलसी मंदिर में इस अवसर पर विशेष आयोजन किया गया, जहां शाम से ही लीला के पात्रों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा था। 

naag nathaiya

शाम सात बजे से रामायणी ब्रजवासी दास द्वारा लिखित "ब्रज बिलास" ग्रंथ का पाठ प्रारंभ हुआ, जिसमें पांच पारंपरिक दोहों का पाठ भी शामिल था। तुलसीघाट मंदिर पर पंडितों और पुरोहितों ने पूरी विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई। इसके बाद संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने अभिमंत्रित मुकुट की आरती घण्टा-घड़ियाल और डमरू की ध्वनि के बीच भव्य रूप से संपन्न की। 

naag nathaiya

महंत ने जानकारी दी कि श्रीकृष्ण लीला का विधिवत आरंभ 29 अक्टूबर शाम छह बजे से होगा, और 5 नवंबर को नाग नथैया लीला तुलसीघाट पर आयोजित की जाएगी। इस अद्भुत लीला को देखने के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story