कपसेठी रेलवे स्टेशन के पास युवक की मिली क्षत-विक्षत लाश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास शनिवार को करीब 28 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसकी शिनाख्त नही हो सकी है। 

बताया जाता है कि सुबह राहगीरों ने शव देखा तो गैंगमैन को सूचना दी। इसके बाद गैंगमैन ने स्टेशन मास्टर को बताया तो कुछ देर के बाद जीआरपी के सिपाही पहुंचे। मृतक काला लोअर पहने था।

उसके कपड़ों की तलाशी ली गई तो ऐसा कुछ नही मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। लोग हत्या और आत्महत्या के कयास लगा रहे हैं। जीआरपी का कहना है कि शव की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Share this story