जुमे की नमाज़ पर अलर्ट पर रहा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र, एडिशनल सीपी ने दोषीपुरा में पैदल किया निरीक्षण, गैरहाजिर पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जुमा की नमाज़ को देखते हुए शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस. चन्नप्पा ने शहर के अति-संवेदनशील और शिया-सुन्नी विवादित क्षेत्र दोषीपुरा का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य नमाज़ के समय शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व्यवस्था की मजबूती का आकलन करना था।

vns

निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोषीपुरा में तैनात सशस्त्र गार्ड को चेक किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस आयुक्त ने रिजर्व पुलिस लाइंस को तस्करा रपट के माध्यम से गैरहाजिरी दर्ज करने और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

vns

इसके अलावा उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज, थाना प्रभारी जैतपुरा और प्रतिसार निरीक्षक को दोषीपुरा क्षेत्र में देखी गई सुरक्षा व्यवस्था की कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने धनेसरा चौराहा से लेकर गोलगड्डा, वाराणसी सिटी स्टेशन और दोषीपुरा तक के मार्गों का पैदल गश्त कर स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।

vns

पैदल निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अतिक्रमण और बेतरतीब खड़े वाहनों की समस्या सामने आई, जिस पर डॉ. चन्नप्पा ने संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से विधिक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात और सुरक्षा में बाधा डालने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के समय थाना जैतपुरा के प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे । 

vns


 

Share this story