मोदी के आगमन को लेकर मुस्लिम महिलाओं में उत्साह, निकाला धन्यवाद मार्च 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में सोमवार को वाराणसी में रोड-शो करेंगे। इसको लेकर मुस्लिम महिलाओं में भी खासा उत्साह है। महिलाओं ने धन्यवाद मार्च निकाला। सिगरा के शास्त्री पार्क में बैंड बाजे के साथ विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने धन्यवाद मार्च निकाला। सबके हाथ में मोदी के पोस्टर थे जिस पर लिखा था- धन्यवाद मोदी जी, आपके दुश्मनों को शिकस्त मिले, अल्लाह आपकी हिफाजत करे। 

vns

इस अवसर पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष खुर्शीदा बेगम ने कहा कि मोदी हमारे मुक्तिदाता है। हम सुरक्षित हैं, आज़ादी की सांस ले रहे हैं। अब तलाक देकर घर से निकाले जाने का भय नहीं है। इसका श्रेय सिर्फ उन्हीं को है। मुस्लिम धर्मगुरु अफसर बाबा ने कहा कि आज नरेन्द्र मोदी जहां से चाहते वहां से चुनाव लड़कर जीत सकते थे, लेकिन तीसरी बार भी बनारस से ही लड़ने आ रहे हैं। उन्होंने पूरी दुनियां में हमारी इज्जत बढाई है। हम भी उनका साथ नहीं छोड़ेंगे। दंगा खत्म, नफरत खत्म और डर खत्म तो अब क्या चाहिए।

vns

विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि अब तो मुद्दत हो गयी रेडियो पर यह सुने कि सावधान, लावारिस वस्तुएं न छुए, बम हो सकता है। अब बम रखने वालों को जहन्नुम पहुंचा दिया गया, कहां गए वो ? मोदी और मुसलमानों के बीच की दीवार को बनारस ने गिरा दिया है। बनारस ने मुसलमानों और मोदी के सम्बन्ध को मजबूत बना दिया है, जो अटूट है।

vns
इस अवसर पर मौलाना ज़ाहिद, इक़बाल कसवी, मुस्ताक, बबलू, कलीम, खुर्शीदा, गुलबाग, सितारा बेगम, अनस, अब्दुल रहमान, फैसल, नूर मोहम्मद, ताहिर, मुन्ना खान, अर्सलन, सुल्तान, इरफान, अयान, रज्जब, शमसाद, अब्दुल कादिर, तौहीद, ताजीम, उजाला, अजीत सिंह टीका, राजीव रंजन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story