World cup final 2023 : टीम इंडिया की जीत को वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने की दुआ ख्वानी
वाराणसी। क्रिकेट विश्व कप का फाइनल रविवार को इंडिया व आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर पूरे देश में जोश है। लोग टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं महामुकाबले में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ ख्वानी की।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की पैनलिस्ट हुमा बानो और पूर्व पार्षद प्रत्याशी लुबना बेगम के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं ने विश्व कप फाइनल जीतने के लिए दुआ ख्वानी की। दर्जनों मुस्लिम महिलाओं ने दोनों हाथ उठाकर दुआ ख्वानी कर अल्लाह की इबादत की। साथ ही टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी।
महिलाओं ने अपने क्रिकेट टीम पर गर्व करते हुए कहा कि दुआओं के साथ हमारी टीम ने अभी तक के सभी मैचों को जैसे जीता है उसी तरह फाइनल मैच जीतने के साथ विश्व कप भी जीतेगा। भारत के विश्व कप क्रिकेट ट्राफी जीतने पर वह सड़कों पर उतर कर जश्न मनाएंगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहा, शमा, रजिया, मेहनाज, निशा, रूमाना, रुही, रुबीना, फरीना, तकरिरा, जैनब, सूफिया, तनवीर, जोया आदि रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।