श्री काशी विश्वनाथ धाम में शुरू होगा म्यूजियम व गैलरी, काशी की धर्म, कला व संस्कृति से परिचित होंगे श्रद्धालु
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में देवाधिदेव महादेव के दर्शन के साथ ही श्रद्धालुओं को अब काशी की धर्म, कला व संस्कृति की झलक भी दिखेगी। इसके लिए कारिडोर में म्यूजियम व गैलरी शुरू करने की तैयारी है। इसकी तैयारी में मंदिर प्रशासन जुट गया है।
वाराणसी गैलरी में थ्री डी शो के जरिये शहर की धर्म, कला और संस्कृति से श्रद्धालुओं को रूबरू कराया जाएगा। इसके साथ ही म्यूजियम में हिंदू, जैन, बौद्ध और 12 ज्योतिर्लिंगों से जुड़े स्थलों व चीजों को शामिल किया जाएगा। मंदिर चौक पर बने भवनों में देश-दुनिया से आने वाले भक्तों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसमें म्यूजियम के लिए आरक्षित भवन को नवंबर महीने से संचालित करने की योजना है। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने अलग-अलग सलाहकारों से सुझाव भी मांगा है।
म्यूजियम व गैलरी के संचालन को लेकर मंदिर प्रशासन मंथन कर रहा है। इसका संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर किया जाए, अथवा मंदिर प्रशासन खुद इसकी व्यवस्था करे। इसमें थ्री डी शो और कर्व शो को अलग-अलग समय पर संचालित किया जाएगा। इसके लिए थीम पर भी विचार किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।