‘आगे हत्या हो गई है, अपने अंगूठी, चेन उतार दो...’ क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठेकेदार से ठगी, गहने बदलकर नकली गहने थमाया 

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के एफसीआई मोड़ के पास शनिवार को क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनाकर आए तीन युवकों ने एक व्यक्ति से ठगी कर ली। उन्होंने उक्त व्यक्ति के पास से 4 सोने की अंगूठी, 1 ब्रेसलेट और 1 सोने का चैन उड़ा दिया। पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 

जानकारी के मुताबिक, भेलूपुर थाना अंतर्गत बड़ी गैबी के रहने वाले पिंटू सोनकर ठेकेदारी का काम करते हैं। वह छत की ढलाई का काम करते हैं। 

बडी गैबी निवासी पिंटू मकान बनाने के ठेकेदार हैं और छत के ढलाई का कार्य करते हैं, पीड़ित के अनुसार। अभी वह लेबर मंडी के समीप पहुंचे ही थे कि इसी दौरान वहां पर खड़े कुछ लोग एक व्यक्ति की तलाशी ले रहे थे। इन्हें भी रोक लिया और कहने लगे कि आगे हत्या हुई है। 

varanasi crime

आप अखबार नहीं पढ़ते हो और यह कह कर उन्होंने उससे सोने के अंगूठी,चेन व ब्रेसलेट उतरवा लिया और बदल कर कागज में बांध कर पिंटू को थमा दिया और कहा जल्दी यहां से चले जाओ। यह सुन पिंटू वहां से चल दिये। इसके बाद आगे जाकर कागज खोलकर देखा तो उसमें एक नकली चेन और अंगूठी था।  

सूचना पर मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा व मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय पहुँचे। क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन भी पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story