लमही में मनाई गई मुंशी प्रेमचंद की जयंती, 5100 दीपों से जगमग हुआ उपन्यास सम्राट का पैतृक आवास व स्मारक

munshi premchand jayanti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जन्मस्थली में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश व जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार को लमही महोत्सव 2024 का आगाज किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुंशी प्रेमचंद स्मारक स्थल पर अतिथियों व अमित द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित व मुंशी प्रेमचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। 

munshi premchand jayanti

सर्वप्रथम समन्वयक लमही महोत्सव अमित द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा हिंदी साहित्य के विद्वानों का सम्मान मुंशी प्रेमचंद जी की स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया। सम्मानित होने वालों में दयानिधि मिश्रा, प्रो० सदानंद शाही, प्रो० वशिष्ठ अनूप, प्रो०प्रीति जायसवाल, प्रो० अनुराग कुमार, निदेशक दूरदर्शन राजेश कुमार गौतम रहे। 

munshi premchand jayanti

ततपश्चात प्रो० सदानन्द शाही ने प्रेमचंद की कालजई रचनाओं में व्यक्त कथानकों पर प्रकाश डाला तथा उनकी रचनाओं को समय से परे बताया, इसके पश्चात प्रेमचंद पथ पत्रिका का विमोचन किया गया। तत्पश्चात रामलीला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति कठपुतली की हुई। तत्पश्चात नवरचना कान्वेंट स्कूल के द्वारा मंत्र नाटक की प्रस्तुति की गयी, तत्पश्चात प्रमोद विश्वकर्मा जी के द्वारा लोक गायन प्रस्तुत किया गया,इसके उपरांत सनवैली पब्लिक स्कूल द्वारा मंत्र नाटक, सनबीम एकेडमी द्वारा बूढ़ी काकी,सनबीम वोमेन्स कालेज द्वारा पंचपरमेश्वर, कामसोमोल द्वारा आहुति, प्रेरणा कला मंच द्वारा हिंसा परमो धर्मा, यथार्थ क्रिएशन सोसायटी द्वारा बेटी का धन और द लिटिल मून एकेडमी द्वारा मृतक भोज नाटक की प्रस्तुति की गई। 

munshi premchand jayanti

इसके उपरांत विष्णु यादव द्वारा लोक गायन प्रस्तुत किया। सीमा पटेल द्वारा कजरी गायन किया गया। सायंकाल में 5100 दीपों द्वारा मुंशी प्रेमचंद स्मारक एवं पैतृक आवास को दीपांजलि कर सजाया गया। कार्यक्रम का संयोजन तथा अतिथियों का स्वागत समन्वयक अमित द्विवेदी  ने किया तथा संचालन डॉ० सुजीत चौबे एवं मीनाक्षी  ने किया।

munshi premchand jayanti

इस अवसर पर प्रो० राम सुधार, डॉ० दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, सुरेश दुबे, डॉ० हरेंद्र नारायण सिंह, स्थानीय सभासद ज्ञानचंद पटेल, राजीव गौड़, आनंद कुमार पाल, अभिषेक सिंह, शैज खान सहित, मनोज कुमार, शैलेश सिंह तथा बहुत अधिक संख्या में ग्रामीणों ने नाट्योत्सव का आनंद लिया तथा प्रेमचंद जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।

munshi premchand jayanti
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story