विकास को तरस रहा नगर निगम का वार्ड सुजाबाद, ट्रिपल इंजन की सरकार में भी नहीं हुए काम, स्थानीय निवासियों ने छोड़ दी सुधार की उम्मीद

नगर निगम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होने के बाद काशी में ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई। नगर निगम के वार्ड नं। 48 सुजाबाद में समस्याओं का अंबार सा लगा हुआ है। सीवर से बजबजाती गलियां, कच्चे रास्ते, पीने का साफ़ पानी आदि लोगों की जो मूलभूत आवश्यक्ताएं हैं। वह पूरी नहीं हो पा रही हैं। .
नवसृजित नगर निगम सुजाबाद में स्थानीय लोगों का कहना है कि 20 वर्षों से एक ही ग्राम प्रधान के रहने से विकास नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण लोगों ने इस बार भाजपा को वोट देकर सत्ताधारी पार्टी का पार्षद चुना था। बावजूद इसके वार्ड अभी भी विकास से वंचित है। पक्की गलियां तो छोड़िये, गलियों में सीवर का पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जिसे कोई सुनने वाला नहीं है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सरकार चाहे जिसकी भी हो, हमें अब दुर्व्यवस्था में रहने की आदत बन गई है। ऊपर जो तस्वीर दिखाई गई है, उसे आप देख सकते हैं कि किस तरह से यहां पर सीवर का पानी ओवरफ्लो कर रहा है, जो कि दुर्घटनाओं के साथ ही संक्रामक बीमारियों को भी न्योता दे रहा है।
लोगों का कहना है कि जिस देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री विकास की नई गाथा रच रहे हों, यदि उनकी सरकार में भी कोई काम नहीं हो रहा है, तो फिर हमें अब किसी से कोई उम्मीद नहीं है।
इस मामले में भाजपा नेता प्रदीप पटेल ने बताया कि यह रास्ता पड़ाव मार्केट से सुजाबाद जाने के लिए मुख्य मार्ग है। इसके लिए हमने विधायक डॉ. सुनील पटेल को आरसीसी रोड के लिए पत्रक दिया है, जिससे इस समस्या का समाधान स्थायी तौर पर हो। विधायक ने इसके लिए हमें आश्वासन भी दिया है कि जल्द यहां पर पक्की सड़क का निर्माण होगा।