ज्ञानवापी वजूखाने की सफाई को पहुंची नगर निगम की टीम, सुरक्षा के भारी इंतजाम 

s
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ज्ञानवापी वजूखाना की सफाई करने के लिए नगर निगम के सफाईकर्मियों की टीम शुक्रवार को पहुंच गई। सफाईकर्मी सफाई करने के उपकरण लेकर विश्वनाथ कारिडोर के गेट नंबर चार पर पहुंचे। अधिकारियों की देखरेख में सफाई का कार्य किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वजूखाने की सफाई कराई जा रही है। 

s

सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने की सफाई जिलाधिकारी एस. राजलिंगम (District Magistrate S. Rajalingam) की देखरेख में कराने का आदेश दिया है। वजूखाने से मृत मछलियों को बाहर निकाला जाएगा। जिंदा मछलियां अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन को सौंप दी जाएंगी। वजूखाने की सफाई के लिए नगर निगम ने 18 सफाईकर्मियों की टीम गठित की है। यह टीम मजिस्ट्रेट की निगरानी में वजूखाने की सफाई करेगी। 

जिला प्रशासन का कहना है कि वजूखाने की सफाई का काम दो से ढाई घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। पंप लगाकर वजूखाने का पूरा पानी निकाला जाएगा। उसकी काई और गंदगी को साफ कर उसमें चूने का छिड़काव किया जाएगा। सफाई के दौरान सील वजूखाने स्थित शिवलिंग जैसी आकृति (हिंदू पक्ष के दावे के अनुसार) को कोई नुकसान न पहुंचे और किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न होने पाएं, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।  


सील वजूखाने की सफाई के दौरान मां शृंगार गौरी केस के वादी पक्ष और मसाजिद कमेटी के दो-दो प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार के बाहर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story