मच्छरों से निबटने के लिए नगर निगम का मास्टर प्लान, 100 वार्ड के लिए 100 मशीन, प्रतिदिन लगातार चलेगा अभियान
रिपोर्ट - राजेश अग्रहरि
वाराणसी। मौसम का रुख बदलते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। इसके लिए अब नगर निगम ने कमर कस ली है। नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप वाले 70 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं।
नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम प्रत्येक वार्ड में एंटी लार्वा, दवाओं का छिड़काव व फॉगिंग कराने जा रहा है। इसके लिए निगम के कर्मचारी पार्षद व स्थानीय नागरिकों का सहयोग लेंगे। वार्ड के जिन क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है, वहां स्थानीय पार्षद से सलाह लेकर उक्त स्थानों पर दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है।
शहर में दवाओं के छिड़काव और फॉगिंग के लिए प्रतिदिन 10 लीटर डीजल और 2 लीटर पेट्रोल की खपत की जा रही है। इस कार्य के लिए नगर निगम में प्रत्येक वार्ड में एक मशीन की व्यवस्था की है। इसके साथ ही 7 बड़ी मशीनों से रोस्टर बनाकर शहर के विभिन्न वार्डों में दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। यह अभियान 100 वार्डों में लगातार चल रहा है।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि निगम ने शहरी क्षेत्र में करीब 70 हॉटस्पॉट क्षेत्र चिन्हित किए हैं। जिसमें एक वरुणा जोन का भी क्षेत्र शामिल है। इसके लिए मलेरिया विभाग से संपर्क करके दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम मच्छरों से निबटने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। नगर निगम ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 1530 जारी किया है। जिस पर मच्छरों से संबंधित शिकायत की जा सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।