गोदौलिया पर चला नगर निगम का अभियान, अतिक्रमण करने वालो में हड़कंप
Dec 28, 2023, 14:13 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। गुरुवार को गोदौलिया में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई किया। अभियान के तहत नगर निगम के प्रवर्तन दल के पहुंचते ही अतिक्रमण करने वालो में हड़कंप मच गया। अभियान के तहत नगर निगम के प्रवर्तन दल ने कई अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके समानों को जप्त किया, तो वही अतिक्रमण करने वाले कई दुकानदारों का चालान किया।
गौरतलब है कि कई बार चेतावनी और अपील किए जाने के बावजूद भी कई दुकानदार अवैध अतिक्रमण कर अपने दुकान का संचालन करते आ रहे है। जिसकी वजह से आए दिन गोदौलिया क्षेत्र में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में नगर आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार जोनल अधिकारी के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
नगर निगम के दशाश्वमेध क्षेत्र के जोनल अधिकारी ने कहा कि बार-बार अतिक्रमण हटाने के अपील करने के बावजूद भी कई ऐसे अवैध दुकानदार है, जो पटरी पर अपने दुनाक का संचालन करते है। इसी को सबको देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एसीपी दशाश्वमेध भी मौजूद है। जोनल अधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर अब कोई अतिक्रमण करता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाकर कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।