रथयात्रा मेला में धमकी नगर निगम की टीम, 25 किलो प्लास्टिक जब्त, लगाया जुर्माना

s
WhatsApp Channel Join Now

- नगर आयुक्त ने रथयात्रा मेला क्षेत्र को घोषित किया है प्लास्टिक फ्री जोन 
- प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार धड़ल्ले से कर रहे थे प्लास्टिक का इस्तेमाल
- नगर निगम प्रवर्तन दल की कार्रवाई से दुकानदारों में मची रही खलबली

 

वाराणसी। नगर आयुक्त की ओर से प्लास्टिक फ्री जोन घोषित किए गए रथयात्रा मेला क्षेत्र में प्रवर्तन दल ने छापेमारी की। इस दौरान 25 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया। वहीं दुकानदारों पर 2600 रुपये जुर्माना भी लगाया। नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची रही। 

 x

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रथयात्रा मेला क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री जोन घोषित किया था। दुकानदारों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की गई थी। इसके बावजूद दुकानदार धड़ल्ले से प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे थे। नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल मेला क्षेत्र पहुंचा। इस दौरान 25 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले जब्त किए गए। नगर निगम कर्मियों ने कपड़े के थैले भी बांटे। लोगों से अपील किया कि पर्यावरण के अनुकूल कपड़े के थैलों का ही इस्तेमाल करें। 

 u

नगर आयुक्त ने बताया कि रथयात्रा मेला क्षेत्र में प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। होर्डिंग, बैनर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। रथयात्रा मेला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बड़ों के साथ बच्चे भी मेले का लुत्फ उठा रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story