अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बड़ा एक्शन, कैंट रेलवे स्टेशन के सामने विजया नगर मार्केट में 18 दुकानें सील
वाराणसी। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन के सामने विजय नगर मार्केट में 18 दुकानों को सील किया। जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि कैंट स्टेशन के सामने अवैध रूप से कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रहा था। इन्हें नगर निगम की ओर से पहले भी नोटिस दिया जा चुका था। बावजूद इसके उन लोगों ने अपने अतिक्रमण ध्वस्त नहीं किए। जिसके बाद नगर निगम ने एक्शन लेते हुए 18 दुकानों को सील किया।
दुकानदारों पर आरोप है कि दुकानदार दुकान के ऊपर अवैध निर्माण करा कर गेस्ट हाउस का संचालन करते थे। फ़िलहाल दुकानदारों ने अपने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम अधिकारियों से दो महीने की मोहलत मांगी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।