गृहकर के बड़े बकायेदारों पर नगर निगम का एक्शन, छह घरों पर जड़ा ताला, मची खलबली
वाराणसी। नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर आदमपुर जोन में संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र के नेतृत्व में छह बड़े गृहकर बकायेदारों के भवनों को सील करते हुए ताला जड़ दिया। नगर निगम की कार्रवाई से खलबली मची रही।
आदमपुर जोन के दोषीपुरा, चौकाघाट, और जैतपुरा क्षेत्रों में की गई। जिन भवन स्वामियों पर कार्रवाई हुई, उनमें मसूद अली (जे.15/127-ए), मोहम्मद मसी और मोहम्मद जबी (जे.15/90), आबिद हुसैन और राहत हुसैन (जे.15/24), लक्ष्मीना देवी (जे.13/92), केदारनाथ (जे.13/90), और जितेंद्र प्रसाद एवं अशोक कुमार (जे.13/4-1) शामिल हैं। इन सभी पर कुल 4.76 लाख का गृहकर बकाया था।
नगर निगम द्वारा बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद इन भवन स्वामियों ने गृहकर का भुगतान नहीं किया। इसी के चलते यह सख्त कदम उठाया गया। तालाबंदी की कार्रवाई के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोकनर, राजस्व विभाग की टीम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने अन्य बकायेदार भवन स्वामियों से अपील की है कि वे शीघ्र अपना गृहकर जमा करें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।