नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 17 कुंतल प्लास्टिक किया जब्त, एक लाख जुर्माना लगाया, मची खलबली 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा (आईएएस) के निर्देश और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को वाराणसी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने और स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया। इस दौरान 17 कुंतल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया। साथ ही एक लाख रुपये जुर्माना लगाया। कार्रवाई से लोगों में खलबली मची रही। 

80 घाटों पर अतिक्रमण हटाया गया
भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी श्री कृष्ण चंद्र के नेतृत्व में प्रवर्तन दल, अतिक्रमण विभाग, टूरिस्ट पुलिस और जोनल टीम ने घाटों से अवैध दुकानों, काउंटरों और वेंडरों को हटाया। घाटों को अतिक्रमण मुक्त किया गया और कुछ दुकानदारों से ₹500 का जुर्माना वसूला गया।

अक्षय मित्तल की आईजीआरएस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर जांच की। पाया गया कि चबूतरा निजी भूमि पर है। मामला राजस्व विभाग को भेजा गया। अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने पाया कि लेन नंबर 4 में तीन मकानों के बाहर निर्माण सामग्री रखी गई थी। मकान मालिकों को दो दिन का समय स्वयं हटाने के लिए दिया गया, अन्यथा जब्ती की चेतावनी दी गई।

नले

डॉ. संतोष पाल के नेतृत्व में और कोतवाली जोनल अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा तथा पुलिस बल की उपस्थिति में कुल 12 पशुओं को सड़क से हटवाकर काजी हाउस भेजा गया। शिकायतकर्ता पुष्प अग्रवाल की शिकायत पर प्रवर्तन दल और निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव ने सड़क पर रखी गिट्टी-बालू हटवाकर रास्ता अतिक्रमण मुक्त कराया।

बसंत सागर की शिकायत पर मलवा हटवाया गया और प्रार्थना पत्र स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया। सिकरौल वार्ड में पार्षद की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। पार्षद तैय्यब की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस की मदद से क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया।

शिकायतकर्ता विशाल सिंह की शिकायत पर रोड के दोनों ओर लगे ठेले, गुमटियां और सब्जी की दुकानें हटवाई गईं। फटक्कू वेजेन द्वारा की गई शिकायत पर टीम ने पुष्टि की कि अतिक्रमण पहले ही स्वयं हटाया जा चुका है।

मकान संख्या D 32/94 को लेकर की गई शिकायत जांच में झूठी पाई गई, यह रंजिशन की गई थी। प्रवर्तन दल ने लाठिया चौराहा स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री पर छापा मारकर 17 कुंतल प्लास्टिक जब्त किया और 1 लाख का जुर्माना वसूला।

Share this story