विजयानगरम मार्केट पहुंचा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता, 118 दुकानों को थमाया नोटिस
Updated: Oct 28, 2023, 16:14 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। जनपद के कैंट रेलवे स्टेशन के पास विजयानगरम स्टेट द्वारा बसाई गई मार्केट में की गई अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर चलाने की तैयारी है। शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में पहुंची अतिक्रमण की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया। वहीं 118 दुकानदारों को चेतावनी दी की यदि वह स्वयं यह लिख के नही देंगे कि उनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है तो नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। शुक्रवार की शाम तक की उन्हें मोहलत दी गई है । उसके बाद नगर निगम अतिक्रमण ध्वस्त कराएगा।
गौरतलब है कि नगर निगम की विजयानगरम मार्केट में वर्षों से 118 दुकानों में नगर निगम के किरायदार हैं। सभी दुकानदार वर्षों से इसका किराया नगर निगम में अपने आवंटन और किराए के अनुसार देते आ रहे हैं । इस संबंध में दुकानदार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों की दुकान अवैध निर्माण बताकर निरस्त कर दिया है। अपर नगर आयुक्त महोदय यहां आए थे और हमसे चाभी मांगी है। यहां सभी ने दुकानदार ने अपनी दुकानों पर निर्माण करवाया है जिसे नगर निगम ने अतिक्रमण बताया है। पहले की जो दुकानें थीं वो गड्ढे में थीं काफी दिक्कतें थी।
स्थानीय दुकानदार अनिल ने बताया कि जब हम सभी निर्माण 6 वर्ष 7 वर्ष पहले करवा रहें थे, तब कोई भी अधिकारी हमें रोकने नही आया। जबकि किराया लेने हर महीने नगर निगम के कर्मचारी आते हैं, लेकिन किसी ने हमे नही रोका और शुक्रवार (आज) हमे अवैध बताया जा रहा है।
वही इस संबंध में मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि नगर निगम की विजयानगरम मार्केट में 118 दुकानें हैं इसमें अतिक्रमण की शिकायत थी। ऐसे में पूर्व नगर आयुक्त शिपू गिरी ने सभी दुकानों को नोटिस भेजते हुए आवंटन रद्द कर दिया था। शुक्रवार को सभी की चाभी लेने आए थे, तो इन लोगों ने समय मांगा है। शाम तक का समय दिया गया है कि आप लोग स्वयं लिख कर दें कि आप ने अतिक्रमण किया है। वहीं उनसे जब पूछा गया कि जब दुकानदार हर माह किराया दे रहे थे तब उस वक्त इसकी जांच क्यों नहीं हुई तो उन्होंने कहा कि इसमें विभागीय शिथिलता भी है और संबंधितों के विरुद्ध भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।