नगर निगम ने अस्सी घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, गंदगी फैलाने पर 20 का काटा चालान, दी सख्त हिदायत
वाराणसी। काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट की स्वच्छता, पवित्रता और गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को नगर निगम प्रशासन की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर आयोजित इस अभियान का नेतृत्व जोनल स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र सिंह ने किया। अभियान के दौरान घाट परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए और लोगों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी गई।

अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने अस्सी घाट क्षेत्र में ठेला लगाकर गंदगी फैलाने वालों, खुले में कूड़ा फेंकने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को चिह्नित किया। इस दौरान 20 लोगों का चालान किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति घाट परिसर में गंदगी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जोनल स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान केवल अस्सी घाट तक सीमित नहीं है, बल्कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें आम नागरिकों की भी समान भागीदारी आवश्यक है। काशी के घाटों की स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखना सभी का सामूहिक दायित्व है, जिसे निभाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है।

अभियान के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने घाट पर मौजूद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। उन्हें बताया गया कि काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं काशी के घाटों पर झाड़ू और फावड़ा चलाकर स्वच्छता का संदेश दे चुके हैं। ऐसे में काशीवासियों और यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे घाटों की स्वच्छता बनाए रखें।
अस्सी घाट वाराणसी का एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है, जहां प्रतिदिन सुबह और शाम गंगा आरती का आयोजन होता है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक, श्रद्धालु और गणमान्य लोग यहां पहुंचते हैं। ऐसे में घाट की साफ-सफाई और सुव्यवस्था काशी की छवि को संवारने में अहम भूमिका निभाती है।
मुख्य स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि घाटों पर साफ-सफाई और कूड़ा निस्तारण के लिए नगर निगम की ओर से नियमित रूप से कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो दिन-रात सफाई कार्य में जुटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि गंदगी न फैलाने को लेकर लोगों को दूरभाष और प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से लगातार जागरूक किया जा रहा है।
इस अभियान में स्वास्थ्य निरीक्षक अर्चना विश्वकर्मा, सेनेटरी सुपरवाइजर सरिता यादव, शिवकुमार मौर्य, रामदास, सुपरवाइजर अनुजय, विजेंद्र पाठक, सुभाष, दीपक कुमार सहित नगर निगम के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

