नगर निगम का अभियान जारी, नाले-नालियों पर अतिक्रमण तोड़े गए, 15 हजार जुर्माना वसूला

वाराणसी। नगर निगम की ओर से शहर में नालों और नालियों पर किए गए अतिक्रमण हटाने का अभियान सोमवार को भी जारी रहा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर जोनल अधिकारी भेलूपुर की अगुवाई में महमूरगंज से रथयात्रा मार्ग तक नाले-नालियों पर अतिक्रमण तोड़े गए। वहीं अतिक्रमणकारियों से 15 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे से कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान निगम की टीम ने कई स्थानों पर नालों और नालियों पर किए गए छोटे-बड़े अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर स्थानीय विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन नगर निगम की टीम ने बिना रुके कार्रवाई को जारी रखा।
जोनल अधिकारी ने अन्य स्थानों पर भी निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाया और अतिक्रमण करने वालों से तत्काल रूप से जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान कुल 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने नालों या सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा निगम द्वारा जबरन हटाने की कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा।