नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में 1097 करोड़ के बजट को मंजूरी, शहर के 100 वार्डों में बनेंगे 21 सफाई सबजोन
वाराणसी। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नगर निगम और जलकल समेत 1097.84 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं 100 वार्डों में 21 सफाई सबजोन बनाए जाने पर भी सहमति बनी। कुल बजट में नगर निगम के 855.84 करोड़ तथा जलकल के 242.45 करोड़ के प्रस्ताव शामिल हैं। समिति ने आय और व्यय मद में स्वीकृत मूल बजट 2023-24 को यथावत रखा।
मीटिंग में नगर निगम में निष्प्रयोज्य वाहनों के नीलामी करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें कार्यकारिणी समिति के तीन सदस्य तथा अपर नगर आयुक्त स्तर के दो अधिकारी सम्मिलित होंगे। इनकी ओर से सभी निष्प्रयोज्य वाहनों का परीक्षण कर नीलामी की जाएगी। कार्यकारिणी समिति ने जलकल विभाग की ओर से कम जलकर/ सीवरकर वसूली करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कराएं। जलकल विभाग की ओर से भवनों का मिलान न करने के कारण पूर्ण रूप से समस्त भवनों की बिलिंग नहीं की जा रही है। इस पर कार्यकारिणी समिति ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में आगामी एक माह में सभी भवनों का मिलान कराते हुए बिलिंग कराकर वसूली कराएं।
कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया कि सामान्य विभाग एवं आलोक विभाग की ओर से 1 लाख से 1 करोड़ तक कराए जाने वाले कार्यो को सभी पार्षदगण को अवगत कराया जाएगा। बैठक में इस बात की चर्चा की गयी कि सीवर मेन्टेनेन्स करने के कारण सड़कें क्षतिग्रसत हो जा रही हैं, जिनके मरम्मत में विलम्ब की स्थिति उत्पन्न होती है। कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया कि सीवर मेन्टेनेन्स के साथ काटी गयी। उन सड़कों की मरम्मत का कार्य भी जलकल विभाग की ओर से किया जाएगा। मीटिंग में उप सभापति सुरेश चैरसिया, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सुमित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, मुख्य वितत एवं लेखाधिकारी केके पाण्डेय, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, महाप्रबन्धक जलकल करूणेंद्र सिंह, सचिव जलकल सिद्धार्थ कुमार एवं कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।