वाहन स्टैंड की इलेक्ट्रॉनिक पर्ची से फर्जीवाड़ा करने वाले कर्मचारी को नगर आयुक्त ने किया निलंबित 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रविवार को जालसाज निगम कर्मी बबलू कुमार को निलंबित कर दिया। उक्त कर्मी वाहन स्टैंड की इलेक्ट्रॉनिक पर्ची से फर्जीवाड़ा कर रहा था। 

राजस्व विभाग का नियमित कर्मचारी बबलू कुमार जिसकी तैनाती विगत दिनों इंग्लिशिया लाइन वाहन स्टैंड पर ई रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा से एम पास डिवाईस के माध्यम से किराया वसूलने के लिए लगाई गई थी। उसने एक पर्ची एम पास डिवाइस के माध्यम से काटने के बाद उसी रसीद की फोटो कापी कराकर वही रसीद अन्य ऑटो चालकों को देता था, तथा वसूली गई धनराशि नगर निगम कोष में जमा न कर फर्जीवाड़ा करते हुए अपने पास रख लेता था। 

सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के औचक निरीक्षण में यह बड़ी गड़बड़ी पाई गई। इसके साथ ही सहायक नगर आयुक्त के निरीक्षण के समय वह नशे की हालत में भी था। जिसकी शिकायत अनिल यादव ने नगर आयुक्त से की, जिस पर एक्शन लेते हुए नगर आयुक्त ने उकर कर्मी को निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story