अमेरिका में कारोबार के नाम पर मुंबई के व्यापारी से 40 लाख की ठगी, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज

fraud
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर भेलूपुर थाने में कारोबार के नाम पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मुंबई के रहने वाले पीयूष मिश्रा ने पुलिस आयुक्त से शिकायत दर्ज कराई थी।

जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई के रहने वाले पीयूष शाही अमेरिका में कारोबार करते हैं। वर्ष 2019 में वह अपनी बहन के घर भेलूपुर क्षेत्र के बिरदोपुर में आए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात विवेक श्रीवास्तव से हुई हुई। विवेक ने अमेरिका के लॉस एंजेल्स शहर में ट्रैवल हैंगर कुशन कवर इत्यादि की आपूर्ति से अच्छा लाभ अर्जित करने के बारे में बताया। 

विवेक ने पीयूष से बताया कि इस समय ट्रैवल आपूर्ति के लिए एक बहुत बड़ा ऑर्डर है। जिसके लिए उसको पैसे की आवश्यकता है। वह पियूष को 50% का पार्टनर बनाकर 40 लाख रुपए ले लिया। पैसा लेने के बाद विवेक कुछ माल बनाकर अमेरिका भेजा। उसके बाद पियूष से संपर्क तोड़ लिया। उसकी शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में लगी गई है। आरोपी पीयूष मिर्जापुर जनपद के चेतगंज स्टीमर घाट का रहने वाला है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story