गंजारी स्टेडियम के पास बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, मीटिंग में ट्रैफिक प्लान को लेकर चर्चा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास बहुमंजिला पार्किंग बनेगी। इसको लेकर मंगलवार को विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में अधिकारियों की मीटिंग हुई। इसमें स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक प्लान को लेकर चर्चा की गई। 

स्टेडियम के निकट बहुमंजिला पार्किंग भवन के निर्माण, आयोजन के दिनों में यातायात प्रबंधन और आमजन को न्यूनतम असुविधा सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थलों की पहचान, वैकल्पिक यातायात मार्गों और ट्रैफिक नियमन व्यवस्था पर मंथन किया।

प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग निर्माण से स्टेडियम में होने वाले आयोजनों के दौरान लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही यातायात के सुचारू संचालन और पार्किंग की सुविधा से स्थानीय नागरिकों को भी फायदा होगा। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात), उपजिलाधिकारी राजातालाब, अधिशासी अभियंता (सीडी-1), लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, वीडीए के अपर सचिव गुडाकेश शर्मा और नगर नियोजक प्रभात कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share this story