रामनगर में बनेगा मल्टी माडल लाजिस्टिक्स पार्क, जुलाई से बनने लगेगी बाउंड्रीवाल
वाराणसी। रामनगर के राल्हूपुर में मल्टी माडल लॉजिस्टिक्स पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए बाउंड्रीवाल का काम जुलाई से शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने इसको लेकर उद्यमियों संग मीटिंग की। इस दौरान लॉजिस्टिक्स पार्क के विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
पूर्वांचल की व्यापारिक गतिविधियों को देश के बड़े शहरों और विदेशी बाजार से जोड़ने के लिए बनारस में प्रदेश का पहला लॉजिस्टिक हब अगले महीने से बनना शुरू हो जाएगा। यहां एक्सपोर्ट जोन के साथ ही पैकेजिंग इंस्टीट्यूट विकसित किया जाएगा। लॉजिस्टिक्स पार्क तक जल मार्ग के साथ ही रेलवे लाइन बिछाने की भी तैयारी हो गई है। करीब छह किलोमीटर लाइन यहां तक आएगी इससे यह रेलवे लाइन से भी जुड़ जाएगा। जल परिवहन के जरिए आसानी से माल बांग्लादेश सहित अन्य देशों तक भेजा जा सकेगा।
सड़क और रेल मार्ग से मजबूत कनेक्टिविटी से देश के बड़े शहरों तक कम लागत में आसानी से माल भेजा जा सकेगा। भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। अब यहां वेयर हाउस बनाए जाने हैं, इसीलिए उद्यमियों, शेयर होल्डर की बैठक कर सुझाव लिए गए और उनका विजिट कराया गया। ताकि वे अपनी जरूरत समझ सकें और उसके हिसाब से आगे पार्क का निर्माण भी किया जा सके।
पड़ोसी जनपदों में एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ाई गई है। इसमें चित्रकूट, आजमगढ़ में नए एयरपोर्ट चालू किए गए हैं व जल्द ही सोनभद्र में भी हवाई यातायात सुविधा शुरू होने वाली है। सीपेट संस्थान, निफ्ट कैम्पस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग, कार्पेट टेक्नोलॉजी पार्क को बनाया गया है। रोपवे भी लगभग तैयार हो रहा है। कृषि निर्यात जो 2020-21 में चार टन से शुरू किया गया था वो चार वर्षों के अंदर बढ़कर 734 टन तक हो चुका है।
मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि वाराणसी को रोड, रेलवे तथा जलमार्ग से जोड़ा गया है। मालगाड़ियों की गति भी बढ़ाई है। लॉजिस्टिक हब में यहां श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जुलाई से बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।