जिला अस्पताल में सरकारी दवाई पर लिखी थी एमआरपी, मंत्री के निरीक्षण में पाई गई खामियां, सीएमएस को लगाई फटकार, दिए जांच के निर्देश

district hospital
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कुछ सरकारी दवाओं पर एमआरपी लिखी हुई मिली, जिसे लेकर मंत्री ने सीएमएस को फटकार लगाई और जांच के निर्देश दिए।

district hospital

पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने औषधि भंडार कक्ष में जाकर स्टोरकीपर/फार्माशिष्ट से दवाओं की उपलब्धता रजिस्टर चेक किया। इसके अलावा उन्होंने दवाओं के माँग और पूर्ति की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने सीएमएस को दवाओं के स्टॉक रजिस्टर मैंटेन करने और औषधि कक्ष के बाहर दवाओं के स्टॉक चार्ट लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एमआरपी प्रिंट दवाएँ मिलने पर सीएमएस को फटकार लगाई और जाँच करने के निर्देश दिए। 

district hospital

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अस्पताल की सभी खामियों की जाँच के लिए एसीएम को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल आये कुछ तीमारदारों से बातचीत कर वहाँ संचालित व्यवस्थाओं की जानकारी ली और पूछा कि दवा अंदर से मिल जाती है न। कुछ तीमारदारों ने कहा कि दवाई अस्पताल में मिल जाती है, तो कुछ ने कहा कि डॉक्टर बाहर की दवायें लिखते हैं। 

इस पर मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश सीएमएस को दिए। इसके अलावा उन्होंने ओपीडी कक्ष,बाल रोग और चर्म रोग विशेषज्ञ व फिसिशियन कक्ष में जाकर डॉक्टरों से बातचीत किया और मरीजों को बेहतर सेवाएँ देने के निर्देश दिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story