घर की खुशियों के बीच मातम: तालाब में नहाने के दौरान युवक को आई मिर्गी, डूबने से युवक की मौत
जानकारी के अनुसार, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा गाँव निवासी राहुल कुमार (18 वर्ष) पुत्र रमेश कुमार रविवार सुबह घर से 250 मीटर दूर तालाब पर कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ स्नान करने गया था। स्नान के दौरान राहुल को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया और वह तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। साथियों ने घटना की जानकारी राहुल के परिवार में दी।
बताया जा रहा है कि मृतक राहुल के बड़े पिता के लड़के की शादी है। घर से बारात जौनपुर जाने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही परिवार में दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक दो भाईयो में बड़ा था। वह सूरत में रहकर साड़ी बनाने वाले कम्पनी में कार्य करता था। शादी में शामिल होने के लिए राहुल सूरत से बीते 15 दिन पहले गाँव आया था। मृतक राहुल की मिर्गी का दवा पिछले 1 साल से मिर्जापुर के किसी अस्पताल से चल रही थी।
युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, हर तरफ लोग रोते बिलखते रहे। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर मिर्जामुराद पुलिस पहुँची। ग्राम प्रधान व परिजनों के वार्तालाप के बाद शव का पंचनामा कराया गया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।