नववर्ष से पहले विश्वनाथ धाम और गंगा आरती में उमड़ी सैलानियों की भीड़, एक दिन में 4 लाख से अधिक ने बाबा दरबार में लगाई हाजिरी, प्रोटोकॉल और स्पर्श दर्शन बंद
वाराणसी। शीतकालीन छुट्टियों और नववर्ष 2026 के आगमन को देखते हुए बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है। देश–विदेश से पहुंचे भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं। भीड़ को देखते हुए प्रोटोकॉल और स्पर्श दर्शन बंद कर दिया गया है। वहीं भीड़ नियंत्रण को बैरिकेडिंग कराई गई है। दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने के लिए भी सैलानियों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

एक दिन में 4 लाख से अधिक ने किया दर्शन
मंदिर प्रशासन के अनुसार शनिवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी आमद शुरू हो गई थी। शनिवार रात तक चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। रविवार सुबह भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें धाम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में देखी गईं। रविवार को भी दर्शन के लिए भक्तों का निरंतर आगमन जारी रहा, जिससे पूरा धाम परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।

भीड़ नियंत्रण को बैरिकेडिंग
भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से काशी विश्वनाथ धाम में व्यापक स्तर पर बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर केवल झांकी दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालु निर्धारित अवरोधकों के भीतर से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजन कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो।

प्रोटोकॉल और स्पर्श दर्शन बंद
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शंभू शरण ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या शनिवार से लगातार बढ़ रही है। भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ और सावन माह के दौरान लागू की जाने वाली विशेष व्यवस्थाओं को फिलहाल लागू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शीतकालीन छुट्टियों और नववर्ष के कारण बढ़ती भीड़ को देखते हुए 24 दिसंबर से प्रोटोकॉल दर्शन और स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है, जो अभी भी जारी है।

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु दर्शन व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में धाम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी और यातायात व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गंगा आरती में उमड़ रहे पर्यटक
उधर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का असर शाम के समय गंगा घाटों पर होने वाली भव्य गंगा आरती में भी देखने को मिल रहा है। दशाश्वमेध समेत विभिन्न घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा आरती में शामिल हो रहे हैं, जिससे काशी की धार्मिक आस्था और उत्सव का माहौल और भी भव्य हो गया है।
तस्वीरें ...







