वाराणसी में 4 जनवरी को वॉलीबॉल महाकुंभ का होगा आगाज, 31 राज्यों के 1500 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग, पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे, सीएम करेंगे उद्घाटन
वाराणसी। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार 4 जनवरी को वॉलीबॉल महाकुंभ का आगाज होगा। वाराणसी में पहली बार होने वाली सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में 31 राज्यों के 1500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे। पीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे। 11 जनवरी तक चलने वाले आयोजन में 30 पुरूष और 28 महिला टीमें शामिल हो रही हैं।

वाराणसी में पहली बार सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। मेयर अशोक कुमार तिवारी के साथ ही मंडलायुक्त एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आयोजन की तैयारियां देखीं। प्रतियोगिता की तैयारियों की कमान संभाल रहे महापौर ने कहा कि वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 4 से 11 जनवरी तक किया जाएगा। रविवार की दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। पीएम खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। सीएम योगी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि यह बनारस के बड़े गौरव की बात है कि यहां नेशनल वॉलीबॉल चैंपिय़नशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में 1984 के बाद पहली बार यह प्रतियोगिता हो रही है। पिछली बार ओडिशा में आयोजन हुआ था। वाराणसी में यह इसलिए संभव हो पाया कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर सिगरा स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाया गया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान प्रधानमंत्री का है। उन्होंने प्रधानमंत्री ने खेलों और खिलाड़ियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है।

खिलाड़ियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा
मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने बताया कि रविवार से नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हो रहा। पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे और प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। सीएम भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर से 58 टीमें शामिल हो रही हैं। 1500 से अधिक खिलाड़ी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों को संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर साई के साथ एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किया जाएगा।

अभेद्य होगी सुरक्षा, छतों से निगरानी, 5000 जवान रहेंगे तैनात
आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था के बाबत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बनारस में पहली बार आयोजित हो रही नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में 50 से अधिक टीमों के लगभग 2000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा 3000 अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से वर्चुअली संबोधित करेंगे। वहीं सीएम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बैरिकेडिंग कराई जा रही है। वहीं सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। रूट प्लान भी तैयार किया गया है, ताकि स्टेडियम आने वाले खिलाड़ियों और आगंतुकों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। उन्होंने बताया कि 10 क्यूआरटी टीमों के गठन के साथ 40 गैज्टेड ऑफिसर और 5000 फोर्स तैनात रहेगी। रूफ टॉप ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा इंतजाम प्रतियोगिता के समापन तक रहेगी, क्योंकि बीच-बीच में तमाम गणमान्य व्यक्तियों के यहां पहुंचने का कार्यक्रम है। राज्यापल और केंद्रीय खेल मंत्री के आगमन की संभावना है।

