भीषण गर्मी और भी नहीं रोक पाई आस्था, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे सवा लाख से अधिक भक्त, लगी रही कतार 

kashi vishwanath dham
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। इस समय तीखी धूप और गर्मी बेहाल कर रही है। लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन आस्था गर्मी पर भारी पड़ रही है। जून के पहले दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन को सवा लाख से अधिक भक्त उमड़े। गंगा तट से ही कतार रही रही। भक्तों ने बाबा का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। 

रविवार को छुट्टी का दिन होने के नाते श्रद्धालुओं की भीड़ काफी अधिक रही। मंगला आरती के बाद जैसे की आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुले, पूरा इलाका हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। दोपहर के वक्त श्रद्धालुओं की संख्या थोड़ी कम रही, लेकिन सुबह और शाम के वक्त लंबी कतार लगी रही। 

शाम चार बजे से शयन आरती तक बाबा के दर्शन को भक्त पहुंचे। दशाश्वमेध, अस्सी और केदारघाट पर होने वाली गंगा आरती में भी श्रद्धालु पहुंचे। लोगों ने गंगा में नाव पर सवार होकर आरती देखी।

Share this story