काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास अतिक्रमण पर दो दिन में 100 से अधिक FIR, न मानने वालों के खिलाफ होगी और कड़ी कार्रवाई 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास अतिक्रमण की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। आज भारी पुलिस बल के साथ उन्होंने गदौलिया और गंगा घाट तक औचक निरीक्षण किया और दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई होगी। मंदिर, जो प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का आस्था केंद्र है, के आसपास रास्तों को अतिक्रमण मुक्त रखना प्रशासन की प्राथमिकता बनी हुई है।

इसके लिए हर 100 मीटर पर एक सिपाही और हर 500 मीटर पर एक एएसआई की तैनाती की गई है। कमिश्नर ने कहा कि चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। पिछले दो दिनों में ही 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। अगर कोई नहीं मानता, तो उसके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी, साथ ही 6-6 महीने की जेल की सजा भी हो सकती है।

Share this story