लहरतारा चौराहे पर रोडवेज बस की टक्कर से मोपेड सवार की मौत, दूसरा घायल

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लहरतारा चौराहे पर शनिवार की रात रोडवेज बस की चपेट में आने से मोपेड सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

बताया जाता है कि रात करीब साढ़े दस बजे रोडवेज बस कैंट से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। इसी दौरान मडुवाडीह की तरफ से चांदपुर की ओर जा रहे मोपेड सवार दो युवक लहरतारा चौराहे से चांदपुर की तरफ जा रहे थे। लहरतारा चौकी के ठीक सामने दोनों रोडवेज बस की चपेट में आ गए।

बस की टक्कर से मोपेड सवार सड़क पर गिरे और इतने में बस ने मोपेड चला रहे युवक का सिर कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। इसके साथ ही पुलिस दोनों की पहचान कराने का प्रयास कर रही थी। कुछ देर के बाद मृतक की पहचान लोहता थानाक्षेत्र के भिटारी गांव निवासी 20 वर्षीय मनीष विश्वकर्मा पुत्र सूर्यकांत विश्वकर्मा के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान 20 वर्षीय प्रदीप यादव पुत्र मुन्नू यादव निवासी अखरी बाईपास के रूप में हुई।

 

Share this story