मंकी पाक्स को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट पर अलर्ट, विदेश से आने वाले यात्रियों की होगी जांच
वाराणसी। दुनिया के कई देशों में मंकी पाक्स की बीमारी पांव पसार रही है। ऐसे में बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर से विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हाल में एटीएचओ अधिकारी डा. प्रतीक कुमार ने एयरपोर्ट कर्मियों संग मीटिंग की। इस दौरान मंकी पाक्स की बीमारी को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान बीमारी के मद्देनजर एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करने का निर्णय लिया गया। वहीं विदेश से आने वाले यात्रियों की बाकायदा जांच के निर्देश दिए गए।
वाराणसी में अभी मंकी पाक्स का कोई केस नहीं मिला है। विदेश से वाराणसी आने वाले यात्रियों के जरिये संक्रमण फैलने का खतरा है। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पतालों में मंकी पाक्स के मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था की गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।