‘600 दिन में पैसा ट्रिपल...’ क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर तीन हजार लोगों से 50 करोड़ की ठगी 

crypto currency
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत अन्य ज़िलों में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर सबसे बड़ी ठगी की खबर सामने आई है। क्रिप्टो करेंसी के नाम पर क़रीब तीन हजार लोगों से 50 करोड़ ठगी की गई है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस उक्त कम्पनी के एमडी-सीईओ समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक, जालसाजों ने वाराणसी, रामनगर, प्रतापगढ़, गोपालगंज, प्रयागराज समेत आसपास के जनपदों में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया। सभी आरोपियों ने आफिस पर ताला लगाकर अपने फोन बंद कर दिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कंपनी के लोगों ने पहले लोगों को निवेश के नाम पर महंगी डिजिटल करेंसी की खरीदारी कराई। फिर लालच दिया और बाद में उनके दाम सस्ते बताकर कंपनी को घाटा दिखाकर बंद कराया। साइबर क्राइम पुलिस [Cyber Crime] ने कंपनी के कथित एमडी, सीईओ, सुपरवाइजर, एरिया मैनेजर समेत 8 पर एफआईआर दर्ज किया है। इसके अलावा उनके मददगारों को अज्ञात में रखा है।

ज्यादातर रुपया प्रार्थीगणों से दबाव बनाकर नकद लिया गया व कहा गया कि आप हम लोगों पर विश्वास करके लोगों से पैसा लगवाइए, क्योंकि हम सभी लोग यहीं के मूल निवासी हैं तथा हम लोग आपको पैसा तीन गुना करके 600 दिन में वापस दे देंगे।

पीड़ितों की तहरीर पर साइबर थाने [Cyber Crime] की पुलिस ने उन्नाव के रहने वाले अर्जुन शकुमार शर्मा, बदायूं के रहने वाले राजकुमार मौर्या, प्रकाश जोशी निवासी नीमकरौली उत्तराखंड (डायरेक्टर), नवनीत सिंह पुत्र विजय सिंह, मच्छरहट्‌टा भीटी रामनगर, शुभम मौर्या पुत्र रामचरण मच्छरहट्‌टा भीटी रामनगर, विकास नंदा निवासी भीटी पंचवटी रामनग, दानिश खान पुत्र नौशाद खान गोलाघाट भीटी वाराणसी और सत्यम पांडे निवासी रामेश्वर पंचवटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि एमडी, सीईओ समेत 8 पर एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story