‘मोदी के रोड शो में खर्च पैसे को उनके चुनाव खर्च में जोड़ा जाय’ अजय राय ने वाराणसी में कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरा

Ajay Rai
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजा। यह नोटिस प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अधिवक्ता की शिकायत पर भेजी गई है। इसी बीच अजय राय ने शनिवार को लहुराबीर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता किया। जिसमें उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। 

प्रेस वार्ता में उन्होंने बीजेपी के उपलब्धियों को उनकी कमियों के रूप में बताया। वहीं पीएम मोदी के नामांकन पत्र को लेकर भी कई सवाल उठाये। अजय राय ने कहा कि बनारस में इस मस्य मेट्रो की सबसे ज्यादा ज़रूरत है, जिसे हमारी सरकार आने पर हम पूरा करेंगे। 

Ajay Rai

अजय राय ने पीएम के नामांकन पत्र को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पत्र में कई कॉलम जिसमें से सबसे बड़ा है कि उन्होंने अपनी पत्नी वाला कॉलम नहीं भरा, उसे छोड़ दिया है। उसको संज्ञान में लेने के लिए हमने, ऑनलाइन चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

मेट्रो चलाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि मेट्रो बनारस की जरूरत है रोपवे नहीं और हमारी सरकार आएगी हम बनारस को मेट्रो देंगे। जो एयरपोर्ट से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में चलेगी। इसके चलते बनारसवासियों और यहां आने वाले सभी लोगों को सहूलियत मिलेगी।

Ajay Rai

कमिश्नर की पोस्टिंग क्यों नहीं हो रही?

अजय राय में निष्पक्ष चुनाव की बात करते हुए कहा कि कमिश्नर जो कई सालों से यहां पर तैनात हैं, उनकी पोस्टिंग नहीं हो रही। उन्हें यहां से तत्काल हटाया जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके। इसके लिए मैंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और इस पर जल्द कार्यवाही होगी। क्योंकि वो लोग कई सालों से बीजेपी के सरकार में पोस्टेड हुए और वो सब उनके खास हैं। इसीलिए निष्पक्ष चुनाव के बेहद जरूरी है कि उन्हें हटाया जाए।

Ajay Rai

मोदी के रोड शो में पैसा कहां से आया?

वहीं पीएम मोदी के रोड शो में खर्च हुए करोड़ों रुपए को लेकर अजय राय ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि पीएम के रोड शो में करोड़ों रूपये के फुल बरसाए गए। इतना खर्च हुआ, इनसब का पैसा कहां से आया?…एक प्रत्याशी चुनाव के प्रचार-प्रसार में 95 लाख रूपये खर्च कर सकता है। लेकिन करोड़ों रूपये का पीएम मोदी का इवेंट हुआ। ये सब उनके खर्च में जोड़ा जाए और उनपर कार्यवाही की जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story