मोहनसराय से औरंगाबाद-बिहार हाईवे हुआ जगमग, युद्धस्तर पर चल रहा स्ट्रीट लाइट लगाने का काम
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी दौरे के दौरान मोहनसराय से औरंगाबाद-बिहार जाने वाली सिक्स लेन हाईवे का उद्घाटन भी करेंगे। इसको देखते हुए मोहनसराय से औरंगाबाद बिहार जाने वाली हाईवे के बीच में खंभे पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
सोमवार को मोहनसराय चौराहे पर हाइवे के कर्मचारियों के साथ बिजली कर्मियों ने जेनरेटर के जरिए बिजली वायरिंग को चेक किया। स्ट्रीट लाइट के खंभे पर कहीं-कहीं तिरंगे रंग का झालर तो कहीं सफेद कलर का झालर लगाया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। जिसे देखकर हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों, दुकानदारों एवं राहगीरों में काफी खुश नजर आयी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।