मोहनसराय: टीपी नगर के प्रभावित किसानों से मिलीं सिराथू विधायक पल्लवी पटेल, महिला किसानों से सुनी आप बीती
वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र के बैरवन स्थित पंचायत भवन पर शुक्रवार को मोहन सराय किसान संघर्ष समिति के संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना के नेतृत्व में किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानों की आपबीती सुनी। उन्होंने जिला प्रशासन पर किसानों के साथ अवैधानिक कृत्यो व पुलिस प्रशासन पर महिला किसानों के साथ बर्बरता का आरोप लगाया।
पल्लवी पटेल ने महिला किसानों को भरोसा दिलाया कि आप लोगों के दमन का हिसाब बिना लिये चुप नही बैठूंगी। कमेरा समाज की बहन बेटियों के गिरेबान मे हाथ लगाने वालों को सजा मिलकर रहेगी। दौरान किसानों ने भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 का उल्लंघन एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना के साक्ष्य का ज्ञापन सिराथु विधायक पल्लवी पटेल को दिया। पल्लवी पटेल ने कहा कि इस मामले को वह विधानसभा में भी उठाएंगी।
किसान संवाद का संचालन गगन प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण प्रसाद उर्फ छेदी पटेल ने दिया। संवाद में मुख्य रूप से विनय शंकर राय "मुन्ना", मेवा पटेल, अपना दल कमेरावादी जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, राजेश पटेल, प्रधान लाल बिहारी पटेल, पूर्व प्रधान अमलेश पटेल, समेत सैकड़ों किसान शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।