काशी विद्यापीठ गेट के बाहर चल रही थी ‘मुहब्बत की दुकान’, छात्रों को शरबत पिलाने का आरोप, पुलिस ने कराया बंद 

muhabbat ki dukan
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन जारी है। सातवें व अंतिम चरण के चुनाव के लिए समस्त राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को कांग्रेस के छत्र संगठन NSUI ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बाहर ‘मोहब्बत की दुकान’ लगाई। जिसके बाद इसका विरोध शुरू हो गया। सिगरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच उक्त दुकान को बंद कराया।

muhabbat ki dukan

पुलिस के दुकान बंद कराते समय NSUI के छात्रों और पुलिस कर्मियों में थोड़ी कहासुनी भी हुई। इसके बाद छात्रों ने दुकान को वहां से हटाकर परिसर के अंदर लगा लिया। जिसकी भनक विश्वविद्यालय प्रशासन को होते ही चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह ने मौके पर पहुंच दुकान को बंद कराया। आरोप है कि NSUI से जुड़े छात्र अन्य छात्रों को शरबत पिला रहे थे। जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था। 

muhabbat ki dukan

NSUI के मुहब्बत की दुकान हटाए जाने पर कांग्रेस छात्र संगठन NSUI के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडे ने सवाल खड़ा किया। ऋषभ पांडे ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट तानाशाही कर रहीं है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के 28 जनपदों और तमाम विश्वविद्यालय में मोहब्बत की दुकान लगाया गया, लेकिन कही भी बनारस जैसी स्थिति नहीं हुई। सभी जनपदों में मोहब्बत की दुकान लगाकर युवाओं के मुद्दे को उठाया गया और कांग्रेस पार्टी के द्वारा युवाओं के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल किए जाने को लेकर जानकारी दी गई। ऋषभ पांडे ने आरोप लगाया कि वाराणसी जनपद में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्ता और बीजेपी की विचारधाराओं से जुड़े लोगों ने दुकान बंद करवाने का काम किया है।

muhabbat ki dukan

वही, NSUI के मोहब्बत की दुकान बंद करवाए जाने को लेकर पुलिस ने किसी प्रकार की अनुमति न होने पर विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों को किसी भी राजनीतिक एक्टिविटी करने से रोकने की बात कही। विश्वविद्यालय परिसर के अंदर से मोहब्बत की दुकान हटाए जाने पर चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह ने देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो ऐसे में छात्रों को दुकान हटाए जाने का निर्देश दिए जाने की बात कही।  वहीं एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी गढ़ होने की वजह से मोहब्बत की दुकान हटाए जाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story