बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में बनना मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, हुआ लोकार्पण, नए ओपीडी भवन के लिए भूमि पूजन

बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में बनना मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, हुआ लोकार्पण, नए ओपीडी भवन के लिए भूमि पूजन
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के केन्द्रीय चिकित्सालय में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का लोकार्पण और नए ओपीडी भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। बरेका में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने से मरीजों को सहूलियत होगी। 

बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में बनना मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर

नव-निर्मित मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर आधुनिक तकनीक से लैस, व्यवस्थित रूप से डिज़ाइन किया गया, स्वच्छ, संक्रमण-नियंत्रण और उन्नत उपकरणों से सुसज्जित है। इसका निर्माण इस प्रकार किया गया है कि सर्जरी के दौरान चिकित्सकों को आवश्यक उपकरण आसानी से उपलब्ध हों। मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में बनना मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर

वर्तमान में बरेका चिकित्सालय में घुटना प्रत्यारोपण और लेप्रोस्कोपी जैसी उच्च श्रेणी की सर्जरी की संख्या बढ़ रही है। इस मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर के निर्माण से संक्रमण की रोकथाम संभव हो सकेगी, सर्जिकल टीम निश्चिंत होकर ऑपरेशन कर सकेगी और रोगियों में जटिलताओं की संभावना नगण्य हो जाएगी।

बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में बनना मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर

महाप्रबंधक ने पूर्व में चिकित्सालय का निरीक्षण कर ओपीडी को आधुनिक और सुविधायुक्त बनाने का परामर्श दिया था। इसी क्रम में, नए ओपीडी भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ। यह भवन बरेका के कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए अत्याधुनिक परामर्श सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी: डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ला, संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव आदि उपस्थित रहे।

बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में बनना मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर

Share this story