मोदी का दो दिवसीय कार्यक्रम स्थगित, लौट गई एसपीजी 

MODI
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का दो दिवसीय वाराणसी (Varanasi) दौरा स्थगित हो गया है। मोदी का वाराणसी में 10 व 11 जून को कार्यक्रम प्रस्तावित था। मोदी काशी आभार कार्यक्रम (Kashi) में 50 हजार लोगों को संबोधित करने वाले थे। वहीं बाबा विश्वनाथ (Shree Kashi Vishwanath ) का दर्शन और गंगा (Ganga Arati) आरती का कार्यक्रम था। दिल्ली से दौरा स्थगित होने की सूचना मिलने के बाद एसपीजी (SPG) वापस लौट गई। 

 

नरेन्द्र मोदी रविवार की शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके बाद 10 जून को वाराणसी आगमन प्रस्तावित था। मोदी उनके ऊपर लगातार तीसरी बार भरोसा जताने पर काशीवासियों का आभार व्यक्त करने आने वाले थे। बरेका ग्राउंड (BLW Ground) पर 50 हजार लोगों को संबोधित करने के साथ ही प्रबुद्धजनों से संवाद का कार्यक्रम था। 

 

इसके अलावा मोदी बाबा विश्वनाथ व कालभैरव (Kal Bharav Temple Kashi) का दर्शन करने के साथ ही दशाश्वमेध घाट (Dashashwamesh Ghat) की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में भी उन्हें शामिल होना था। प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर एसपीजी ने शहर में डेरा जमा लिया था। एयरपोर्ट से लेकर बरेका तक फुलप्रूफ सुरक्षा प्लान तैयार किया गया था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें भी हो चुकी थीं। हालांकि शनिवार की रात एसपीजी को कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिली। इसके बाद एसपीजी वापस लौट गई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story