बनारस की विश्व प्रसिद्ध गलियों में घूमेंगे मोदी! पक्के महाल में तैयारियों को लेकर अमला अलर्ट

pm in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन को शहर में तैयारिया तेज हो चली हैं। पीएम मोदी अपने 42वें काशी दौरे पर इस महीने आ सकते हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी काशी को एक हजार करोड़ रुपए की सौगात दे सकते हैं। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं जारी हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने की 17-18 अथवा 30 दिसंबर को काशी में संपन्न होने वाले तमिल संगमम 2.0 के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री आ सकते हैं। इसके साथ ही चर्चा है कि प्रधानमंत्री विश्वप्रसिद्ध काशी की संकरी गलियों में पैदल भ्रमण कर सकते हैं। 

अधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पक्के महाल की गलियों से सटे 9 वार्डों की कुछ गलियों में भ्रमण कर सकते हैं। इसके लिए पीएमओ ने जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों से पूछताछ भी की है। जिसकी रिपोर्ट पीएमओ में पेश करने के लिए अब कालभैरव से लेकर आदि विश्वेश्वर वार्ड तक को चमकाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। 

इन परियोजनाओं की दे सकते हैं सौगात

प्रधानमंत्री काशी दौरे पर कई परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। इसमें 166.60 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन भी शामिल है। इसके साथ ही सेतु निगम की ओर से 93 और 66 करोड़ की लागत से बन रहे आरओबी का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री कर सकते हैं। वहीँ लगभग 308 करोड़ की लागत से बन रहे सिगरा स्टेडियम, 45.83 करोड़ की लागत से बने नमो घाट फेज 1, 60 करोड़ की लागत से बने फेज 2 और 568 करोड़ की लागत वाले कैंट स्टेशन की रि-मॉडलिंग, अमूल प्लांट के फर्स्ट फेज का भी पीएम के हाथो लोकार्पण होना है। इसके अलावा पीएम मोदी स्मार्ट सिटी के भी कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन कर सकते हैं।

गंगा घाट भी जा सकते हैं पीएम

वहीं गलियों के अलावा पीएम गंगा घाट भी जा सकते हैं। जिसके लिए घाटों को चमकाने का काम तेज हो चला है। सूत्रों के मुताबिक, स्मार्ट सिटी योजना के तहत तैयार हुई गलियों और बदले हुए स्वरुप को देखने के लिए आदि विश्वेश्वर वार्ड या काल भैरव वार्ड की गलियों में जा सकते हैं। जिसके बाद नगर निगम और वीडीए इन गलियों को चमकाने में जोर-शोर से लगा हुआ है। 

नगर निगम की परखी जाएगी स्वच्छता

नगर निगम ने घाट से सटे 9 वार्डों की गलियों में सफाई को लेकर तैयारी तेज कर दी है। इसके साथ ही लगातार कूड़ा फेंकने वालों को चिन्हित करने, उन पर जुर्माना लगाने, एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी नगर आयुक्त के ओर से दिए गये हैं। नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि गलियों के लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। गंदगी और प्लास्टिक के विरुद्ध सफाई अभियान चलाया जाएगा। सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एनपी सिंह को निर्देशित किया गया था। इसके लिए गलियों में सफाई का सन्देश पंफलेट छपवाकर मोहल्लों में वितरित करने को कहा गया है। 

स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट

इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके वार्डों में खाली प्लाटों की सूची तैयार कर निगरानी रखी जाय कि वहां कूड़ा न फेंका जाय। यदि वहां कोई कूड़ा फेंकते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाते हुए उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाय। इसके अलावा गलियों में लगे सीसीटीवी से भी स्वच्छता की निगरानी की जाय। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story