खेल विजेताओं से ‘सक्सेस स्टोरी’ सुनेंगे मोदी, विजेताओं का देखेंगे प्रदर्शन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के बरकी गांव में प्रस्तावित जनसभा के दौरान कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में भी शामिल होंगे। पीएम हाल ही में संपन्न ‘काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव’ और ‘काशी सांसद खेल महोत्सव’ के दो-दो विजेताओं का प्रदर्शन भी देखेंगे। साथ ही कुछ लोगों को लाभांवित करेंगे और लाभार्थियों की सफलता की कहानी भी सुनेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, जनसभा स्थल पर दस स्टॉल भी लगेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री उन स्टॉलों का अवलोकन करेंगे। साथ ही लाभार्थियों के साथ उनका संवाद होगा। इस बारे में की जा रही कवायदों को मानें तो मौके पर पीएम स्वरोजगार योजना, पीएम ग्रामीण एवं शहरी आवास, जनधन, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, केसीसी, अटल पेंशन, विधवा पेंशन, कन्या सुमंगला, उज्वला, गरीब कल्याण, मत्स्य एवं पशुपालन, एमआरएलएम, ड्रोन सखी पीएम विश्वकर्मा, ओडीओपी, आयुष्मान कार्ड, पीएम युवा भारत योजना, पेंशन तथा छात्रवृत्ति योजना आदि के स्टॉल रहेंगे। साथ भी एनआरएलएम की स्वरोजगारी ‘सखियों’ की चयनित टोलियों के साथ मोदी का संवाद संभावित है। निकट ही हेल्थ कैंप भी लगाने की तैयारी है।
स्टॉल का अवलोकन करने के बाद पीएम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस यात्रा की एक शॉर्ट फिल्म दिखायी जाएगी। वैन में वह क्विज कंपटीशन देखेंगे। जिसमें खेलकूद के करीब छह आयोजन प्रस्तावित हैं। उनमें योग, कुश्ती, कबड्डी, ताइक्वांडो, जूडो और शतरंज को शामिल करने की उम्मीद है। मोदी लोगों को संकल्प यात्रा की शपथ दिला सकते हैं। इसी क्रम में वह ‘काशी सांसद खेल महोत्सव’ के विजेताओं से बातचीत कर उन्हें पुरस्कृत कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।