वाराणसी से मोदी की बढ़त, बीजेपी कार्यकर्ता गदगद, ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी कर मना रहे जश्न 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी लगातार बढ़त की ओर अग्रसर हैं। बीजेपी कार्यकर्ता वाराणसी में मोदी की हैट्रिक जीत को लेकर आश्वस्त हैं। इससे जश्न का माहौल है। वंदे मातरम समिति के भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनूप जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ढोल-नगाड़े व आतिशबाजी कर जश्न मनाया। दावा किया बीजेपी लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। 

vns

काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ने कहा कि मोदी जी लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने की ओर अग्रसर हैं। इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है। गीता मंदिर गेट पर मोदी जी के स्कल्पचर पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। 

vns

कहा कि एक बार के बाद दूसरी बार ही यदि सरकार बड़ी मुश्किल से बनती है, लेकिन देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर तीसरी बार भरोसा जताया है। इस बार भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। मोदी जी तीसरी बार काशी से सांसद बनने की ओर अग्रसर हैं। इससे काशीवासी गदगद हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story