मोदी के पास 52 हजार नकदी, न अपना घर न कार, नहीं है कोई अचल संपत्ति, जानिये क्या है मोदी के आय का जरिया 

modi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में वाराणसी से तीसरी बार नामांकन करने वाले नरेन्द्र मोदी के पास न अपना घर है और न ही अपनी कार। उनके पास अचल संपत्ति भी नहीं है। कुल संपत्ति तो 3.02 करोड़ है। उनके पास 52,920 रुपये कैश हैं। पिछले पांच साल में मोदी की संपत्ति तीन गुना बढ़ी है। 

2.67 लाख की ज्वेलरी

पीएम ने अपना पता सी/1 सोमेश्वर टेनमेंट्स रानीप अहमदाबाद बताया है। शपथ पत्र में पत्नी का नाम जशोदाबेन लिखा गया है, लेकिन पत्नी की आय का ब्योरा नहीं अंकित है। मोदी के पास 4 अंगूठी है। 2014 और 2019 में भी सोने की अंगूठी थी। इनका वजन 45 ग्राम है। 2019 में गोल्ड की कीमत 1.13 लाख बताई गई थी, इस बार 2.67 लाख दर्शायी गई है। 

बांड, शेयर, म्युचुअल फंड में नहीं कोई निवेश 

पीएम ने बांड, शेयर, म्युचुअल फंड में कोई निवेश नहीं किया है। पोस्ट आफिस में 9.12 लाख रुपये की एनएससी जरूर है। 2019 में एनएससी में 7.61 लाख रुपये और 1.90 लाख का बीमा था, हालांकि इस बार बीमा नहीं बताया है। 

सरकार से मिलने वाली तनख्वाह व बैंकों का ब्याज ही आय का जरिया 

पीएम के 2.86 करोड़ बैंक में जमा हैं। वहीं डाकघर में 9.12 लाख की एनएससी, 2.67 लाख की ज्वेलरी है। उन्होंने अपनी आय का जरिया सरकार से मिलने वाली तनख्वाह और बैंकों से मिलने वाले ब्याज को बताया है। उनके पास कमाई का और कोई दूसरा साधन नहीं है। वर्ष 2022-23 के इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर मोदी ने अपनी सालाना इनकम 23.56 लाख बताई है। मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएसी, 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए किया है।

क्रिमिनल केस

हलफनामे के मुताबिक, नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कोई भी न तो क्रिमिनल केस और न ही कोई मुकदमा है।  
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story